बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : प्रेम प्रसंग और जमीन विवाद को लेकर कलयुगी चाची ने की भतीजे की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bihar News : मुजफ्फरपुर में कलयुगी चाची ने गला रेतकर भतीजे की हत्या कर दी. इस घटना के बाद जहाँ परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीँ पुलिस ने आरोपी चाची को गिरफ्तार कर लिया है.....पढ़िए आगे

Bihar News : प्रेम प्रसंग और जमीन विवाद को लेकर कलयुगी चाची ने की भतीजे की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
भतीजे की हत्या - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFARPUR : मुजफ्फरपुर में प्यार और जमीन के विवाद में अपने ही भतीजे का हत्या करने वाली कलयुगी चाची समेत तीन लोगों को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. उस 10 वर्षीय मासूम को क्या मालूम था की जिस चाची से वह खेलने के लिए अपने लिए पतंग मांगने गया था. वही चाची उसकी हत्या कर देगी. वही मामले में जब पुलिस ने कलयुगी हत्यारिन चाची को गिरफ्तार किया तो पूरे मामले का कलयुगी चाची ने खुलासा कर दिया है. इतना ही नहीं वह कहती है कि मृतक मासूम के पापा से काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी बीच उसका भतीजा उसे पतंग खरीदने के लिए काफी दिनों से तंग कर रहा था. जब वह पतंग खरीदने के लिए उसके पास आया तो उस मासूम को गोद में उठाकर अपने पुराने वाले घर में ले गई. फिर अपने बेटे और गोतनी के साथ मिलकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दिया.

बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के महरौली गांव की है. जहाँ बीते रविवार को सुशील साह के 10 वर्षीय पुत्र विक्रम की गला रेतकर हत्या कर दिया गया था. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की थी. वही मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर के निर्देश पर औराई थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे और अब घटना के महज 48 घंटे के अंदर पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया है. पड़ोसी प्रहलाद साह कि पत्नी -बेटे और मृतक मासूम बच्चे के चाची को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद मृतक मासूम विक्रम के पिता ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया था, जिसमें पट्टीदार की पत्नी पुनीता देवी (45) और उसके पुत्र विद्यापति (18) और मृतक विक्रम कि चाची रागनी देवी(32) पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया था.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विद्यापति को रविवार की रात ही गिरफ्तार कर लिया था,जबकि उसकी मां पुनिता देवी को मीनापुर के टेंगराही गांव स्थित मायके से गिरफ्तार किया तो वही मृतक के चाची रागनी देवी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मृतक मासूम के पिता सुशील साह और उसके पड़ोसी प्रहलाद साह में करीब तीन साल से जमीन का विवाद चल रहा है. इसको लेकर पहले भी कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है. जमीन विवाद के साथ एक दूसरा मामला भी सामने आया. रागनी का अपने देवर के साथ प्रेम संबंध था. जिसका विरोध करते हुए सुशील साह ने अपने भाई को दिल्ली भेज दिया था.जिससे नाराज रागनी देवी भी इस हत्या में शामिल हो गई. हत्या में इस्तेमाल फसुल भी रागनी देवी के घर से बरामद हो गया है. साथ ही रागनी कि साड़ी से खून का धब्बा भी लगा हुआ मिला है,जिसकी पुष्टि एफएसएल की टीम ने कर दी है. मामले का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मां-बेटे और चाची को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks