Bihar News: खगड़िया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीले पदार्थ और हथियार के साथ महिला को किया गिरफ्तार

Bihar News: खगड़िया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशीले पदार्थ और हथियार के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Khagaria police
Khagaria police big action- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार के खगड़िया जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों और हथियारों के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया के आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौथम थाना क्षेत्र में एक दुकान में छापेमारी की गई।

दुकान की तलाशी लेने पर पुलिस के हाथ बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ और एक देशी पिस्टल लगा। पुलिस ने दुकान से 4.4 किलोग्राम गांजा, 1.1 लीटर प्रतिबंधित सीरप, 1 देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 1 मैगजीन और कुछ नकद रुपये बरामद किए। इस मामले में पुलिस एक महिला को गिरफ्तार भी किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

NIHER

इस मामले में चौथम थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दुकान में मौजूद एक महिला को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ये नशीले पदार्थ और हथियार कहां से लाए गए थे और इनका इस्तेमाल कहां किया जाना था।

Nsmch


खगड़िया से अमित की रिपोर्ट