Rohtas Firing Case: सासाराम में शुक्रवार की रात जन्मदिन मना रहे युवकों और यातायात डीएसपी के बीच हुई झड़प के परिणामस्वरूप हुए गोलीकांड में एक युवक की मृत्यु के मामले में आज बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने एक प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि बादल सिंह का हत्यारा डीएसपी आदिल है, तो संविधान के अनुसार उसे सजा मिलने से कोई नहीं रोक सकता।
जो भी सक्षम जांच एजेंसी होगी, उससे जांच कराई जाएगी और मृतक बादल को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। चूंकि पुलिस अधिकारियों पर जांच की प्रक्रिया चलती है, इसलिए संविधान के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। यह सरकार न तो किसी को बचाती है और न ही किसी को फंसाती है।
बिहार सरकार की मशीनरी सक्षम है कि किसी भी प्रकार की जांच निष्पक्षता से की जा सके। ऐसे में यदि बादल का हत्यारा आदिल है, तो उसे बचाने का कोई उपाय नहीं है।
रिपोर्ट- रंजन कुमार