PATNA - राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। यहां अपराधियों ने पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ के पास तनाएरा तनिष्क शोरूम में हथियार के बल पर डकैती की की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान लाखों की लूट की बात कही जा रही है। हैरानी की बात यह कि घटना स्थल से सिर्फ दो सौ मीटर की दूरी पर डीजीपी का आवास है।
घटना को लेकर बताया गया कि पांच की संख्या में अपराधी बाइक से पहुंचे और ज्वेलरी शो रूम में ग्राहक बनकर घुसे थे।अपराधियों ने गार्ड को देख गोली चलाने लगे और शोरूम में घुस गए। जहां हथियार के बल पर साढ़े तीन लाख के हीरे और जेवरात की लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरों ने छह कर्मियों के मोबाइल भी छीन लिए।
बता दें यह जगह शाम के समय व्यस्त रहता है। ऐसे में शाम के समय में लुटेरों के द्वारा ऐसी घटना को अंजाम देना हैरान करनेवाला है। वहीं पास में बिहार पुलिस के मुखिया का आवास भी है। ऐसे में यहां हमेशा पेट्रोलिंग होती रहती है।
फिलहाल घटना की सूचना पर पूर्वी एसपी शुभांक मिश्रा ,एसपी सदर श्री अभिनव के साथ चार थाने की पुलिस मौके पहुंच पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।घटना स्थल पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट