LATEST NEWS

BIHAR CRIME - ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ऑफिस में लाखों की लूट, आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे थे अपराधी

BIHAR CRIME - हाजीपुर में गुरुवार देर शाम आधा दर्जन की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। यहां अपराधियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ऑफिस से लगभग दो लाख रुपए लूट लिए। साथ ही CCTV का डीवीआर भी ले गये।

 BIHAR CRIME - ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ऑफिस में लाखों की लूट,  आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे थे अपराधी
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ऑफिस में लूट- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के टोटहा स्थित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ऑफिस में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। आधा दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ऑफिस के कर्मियों को गन पॉइंट पर लेकर दो लाख कैश और सामान लूट कर मौके से फरार हो गए। ऑफिस के कर्मियों द्वारा घटना की सूचना लालगंज थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लालगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई। 

सीसीटीवी का डीवीआर ले गए साथ

इस संबंध में कर्मी ने बताया कि हम लोग ऑफिस बंद कर घर जाने के लिए निकलने ही वाले थे कि अचानक आधा दर्जन की संख्या में हथियारबंद अपराधी आए और हम लोगों से मारपीट करने लगे और ऑफिस में रखा 3 दिन का कलेक्शन का सारा पैसा दो लाखऔर कुरीयर का सामान लूट कर मौके से फरार हो गये। अपराधियों ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी का  डीवीआर अपने साथ ले गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस

 इसके बाद कर्मियों द्वारा घटना की सूचना लालगंज थाने की पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। पुलिस अपराधियों की भागने की दिशा में लगातार छापामारी कर रही है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टोहहा में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कार्यालय में बदमाशों ने घुसकर करीब पौने दो लाख रुपए लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर कर्मियों से पूछताछ के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Editor's Picks