LAND SURVEY SCAM: बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है । लोग जमीन सर्वे के लिए जरूरी कागजात इकट्ठा करने में जुटे हैं, लेकिन भूमि सर्वे के पूर्व कागजात तैयार करने में जमीन मालिकों के पसीने छूट रहे हैं। एक नई समस्या सामने आ रही है, वह है दलालों का झुंड। दलाल पूरी तरह से चांदी काट रहे हैं।
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत करना निवासी सुबोध कुमार सिंह अपनी जमीन के परचे को लेकर बेहद परेशान हैं। उन्होंने बताया कि 1981 में खरीदी गई उनकी जमीन का परचा अब शंकर सिंह के नाम से कट गया है, जबकि शंकर सिंह उनके खेत पर मात्र बटाईदार था।
सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने लगातार जमीन का रसीद कटाया है और उनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं। इसके बावजूद छह डिस्मिल जमीन का परचा शंकर सिंह के नाम से कैसे कट गया, यह समझ से परे है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने शंकर सिंह से इस बारे में पूछा तो वह परचा दिखाकर धमकाने लगा।
पीड़ित ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी और अंचलाधिकारी से की है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। सुबोध कुमार सिंह का कहना है कि यदि जल्द ही इस मामले का निपटारा नहीं हुआ तो स्थिति और बिगड़ सकती है।
अंचलाधिकारी मोना गुप्ता से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने मामले को टालने का प्रयास किया।