बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

HONOR KILLING - बेटी के प्रेम प्रसंग से हो रही थी परिवार की बदनामी, इज्जत बनाए रखने के लिए बाप-बेटे ने मिलकर युवती को मार डाला, गंडक नदी में फेंका मिला था शव

HONOR KILLING - बेटी के प्रेम प्रसंग से परिवार की समाज में हो रही बदनामी ने एक पिता को हत्यारा बना दिया। उसने न सिर्फ बेटी को मार डाला, बल्कि इस साजिश में बेटे को शामिल कर उसकी जिंदगी में जेल की सलाखें लिख दी। पुलिस ने आरोपियोंं को जेल भेज दिया है।

HONOR KILLING - बेटी के प्रेम प्रसंग से हो रही थी परिवार की बदनामी, इज्जत बनाए रखने के लिए बाप-बेटे ने मिलकर युवती को मार डाला, गंडक नदी में फेंका मिला था शव
बाप भाई ने की घर की बेटी की हत्या- फोटो : मनन अहमद

GOPALGANJ - जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के नीचे नदी के तट पर बीते तीन नवंबर को पुलिस ने एक अज्ञात युवती के शव को बरामद कर लिया। वहीं युवती के पास से पुलिस ने एक मोबाइल को बरामद किया। जिसके बाद युवती के शव की शिनाख्त कर पुलिस ने उसकी हत्या में शामिल पिता व भाई को गिरफ्तार कर ली। इसकी जानकारी सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ प्रांजल ने दी।

उन्होंने बताया कि बीते तीन जनवरी को मंगलपुर पुल के नीचे से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए लेकर पहुंची तो पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर से एक छोटा सा मोबाइल बरामद किया गया। मोबाइल बरामद करने के बाद पुलिस उसकी पहचान पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिला क्षेत्र के बथवरिया थाना क्षेत्र के बथवरिया गांव निवासी हरि चंद्र यादव की पुत्री कल्पना कुमारी के रूप में की गई। 

बेटी की मौत की खबर से पिता को नहीं हुई चिंता

वहीं उसकी शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जब मोबाइल को खंगाला तो पता चला की युवती का प्रेम प्रसंग था। वहीं पुलिस जब मृतका के पिता व भाई को इसकी सूचना दी तो दोनों ने शव की बरामदगी में रूचि नहीं दिखाई। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पिता बथवरिया गांव निवासी हरि चंद्र यादव व उसके भाई विक्की कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इस दौरान दोनों आरोपितों ने पुलिस को बताया कि युवती का अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग था। 

बेटी का किया अपहरण

ऐसे में युवक के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर उसके स्वजन युवती को उसके मामा के घर पश्चिम चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र के पार्वतिया टोला में भेज दिए। वहीं अपने मामा के घर रहने के दौरान भी युवती ने एक युवक के साथ बातचीत करना शुरू कर दिया। इसकी भनक लगने के बाद युवती के पिता अपने बेटे के साथ अपने ससुराल पहुंच कर युवती को बथान में बुलाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 

गंडक में फेंका शव

हत्या की घटना के बाद दोनों ने एक युवक की मदद चार पहिया वाहन में लेकर शव को मंगलपुर पुल के नीचे फेंक कर फरार हो गए थे। सदर एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में चार पहिया वाहन चालक की तलाश पुलिस कर रही है। वहीं प्रेस वार्ता के मौके पर जादोपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला, दारोगा विमलेश कुमार व एएसआई प्रदीप कुमार मौजूद थे।

REPORT - MANAN AHMAD


Editor's Picks