Gaya Bomb Blast : गया शहर में हुआ जोरदार बम धमाका, दो बच्चे गंभीर रूप से हुए जख्मी, इलाज के लिए भेजे गए अस्पताल

Gaya Bomb Blast : गया में बम विस्फोट होने से दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए.जिसके बाद आनन् फानन में दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है....पढ़िए आगे

Gaya Bomb Blast : गया शहर में हुआ जोरदार बम धमाका, दो बच्चे
गया में बम धमाका - फोटो : manoj kumar

GAYA : बिहार के गया जिले में बम विस्फोट से दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की शाम शेरघाटी शहर के रमना मोहल्ले की बतायी जा रही है, जहाँ अचानक बम विस्फोट होने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीँ इस घटना में दो बच्चे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए है। 

दोनों घायल बच्चों को स्थानीय लोगो के सहयोग से शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम विस्फोट रमना मोहल्ले निवासी मंसूरी उर्फ जुमन मिस्त्री के घर पर हुआ है। घायल बच्चों की पहचान सुहैल युरैन उम्र 12 वर्ष एंव 13 वर्षीय आयान के रूप में किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

NIHER

परिजनों के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों छत पर खेल रहे थे। इसी बीच बम विस्फोट हो गया।  बम विस्फोट की खबर से शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। बम किसने फेका इसकी जानकारी अभी तक नही मिल पायी है। लेकिन सवाल बनता है कि बम घर में रखा हुआ था या किसी पड़ोसी ने फेंका है, जो जांच की विषय है।

Nsmch

गया से मनोज की रिपोर्ट