Maulvi absconding with student: मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक लगभग 40 वर्षीय मौलवी अपने ही मदरसे में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया है। यह घटना तब सामने आई जब नाबालिग के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के महनार निवासी यह मौलवी, मुजफ्फरपुर के एक गांव में स्थित मदरसे में बच्चों को पढ़ाता था। लेकिन कुछ दिन पहले वह नाबालिग छात्रा को लेकर अचानक गायब हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब छात्रा का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने मनियारी थाने में एक लिखित आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि मौलवी ने गलत नियत से उनकी बेटी का अपहरण किया है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई है। मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा