बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Raid in Beur Jail: बिहार के सबसे बड़े जेल में आधी रात को रेड, बेऊर जेल में छापा कही ये Viral Video तो नहीं बना कारण!

गुरुवार की सुबह से अचानक केंद्रीय कारा बेऊर जेल में कैद देश के सबसे कुख्यात सोना लुटेरा गैंग के एक बेहद शातिर और एक्टिव मेंबर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इसके वायरल होते ही सनसनी फैल गई।

Raid in Beur Jail
आधी रात को बेऊर जेल क्यों पहुंची पुलिस?- फोटो : Reporter

sudden raid in Beur jail at midnight: राजधानी स्थित अति संवेदनशील आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में गुरुवार की देर रात प्रशासन ने सघन छापेमारी अभियान चलाया।यह छापेमारी सदर एसडीएम और सिटी एसपी वेस्ट के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली। दो घंटे से अधिक चली इस कार्रवाई में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।छापेमारी के बाबत पूछे गए सवाल पर सीटी एसपी (पश्चिम) सरत आर एस ने बताया कि यह एक रूटीन छापेमारी थी।

वायरल वीडियो बना कारण

दरअसल, गुरुवार की सुबह से अचानक केंद्रीय कारा बेऊर जेल में कैद देश के सबसे कुख्यात सोना लुटेरा गैंग के एक बेहद शातिर और एक्टिव मेंबर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इसके वायरल होते ही सनसनी फैल गई। उल्लेखनीय है कि न्यूज़4नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जब वायरल फोटो और वीडियो के बाबत शुरूआती तफ्तीश की गई तो पता चला कि यह वीडियो बेऊर जेल के वार्ड नंबर 5/18 का है। 

वही, वायरल वीडियो और तस्वीरों में दिखाई दे रहे युवकों में दिखाई दे रहे एक की पहचान दुस्साहसी इंटरस्टेट गोल्ड लुटेरा गैंग के शातिर मेंबर अभिषेक राय के तौर पर हुई। जो मूल रूप से राजधानी से सटे हाजीपुर जंदाहा का रहने वाला है। यह कई बड़े सोना लूट कांड में आरोपित है। बीते वर्ष इसे बेऊर  जेल से केंद्रीय कारा भागलपुर भेज दिया गया था। मगर जेल प्रशासन ने कतिपय अज्ञात कारणों से वापस इसे पटना के केंद्रीय कारा में शिफ्ट कर दिया गया। विदित हो कि दरअसल, बीते 4 जनवरी को आर्थिक अपराध इकाई ने जेल सुपरिंटेंडेंट डॉ. विधु कुमार के सरकारी आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी।उन पर कैदियों से पैसे वसूलने और धमकाने के साथ ही उगाही कर कैदियों को अनुचित सुविधाएं भी मुहैया कराने के बेहद गंभीर आरोप लगे है। EOU की छापेमारी में उनके यहां से लाखों रुपए के लेनदेन के दस्तावेज, जेवरात और जमीन के कागजात बरामद हुए है।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज

Editor's Picks