Bihar News: मोतिहारी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, जो गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए शुरू की गई थी, अब भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है।मोतिहारी में सरकारी तंत्र की अनियमितताएँ सामने आई हैं। पहले मामले में 21 वर्षीय माँ की 18 वर्षीय बेटी, दूसरे मामले में 25 वर्षीय माँ की 18 वर्षीय बेटी और तीसरे मामले में जिनकी कोई बेटी नहीं है, उनकी पुत्री की भी श्रम विभाग ने शादी करवा दी। कुछ वर्षों पहले मोतिहारी का जिला श्रम कार्यालय बाल मजदूरी और बंधुआ मजदूरी को समाप्त करने के लिए चर्चित था। लेकिन अब भ्रष्टाचार के चलते यहाँ एक नया खेल चल रहा है। सरकार जरूरतमंदों की सहायता के लिए योजनाएँ लाती है, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों और दलालों के गठजोड़ के कारण असली लाभार्थियों के बजाय फर्जी लाभार्थियों के नाम पर करोड़ों का गबन किया जा रहा है। मोतिहारी के श्रम कार्यालय में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बड़े पैमाने पर घोटाले के सबूत मिले हैं। कोटवा प्रखंड में इस योजना के तहत फर्जी भुगतान के कई प्रमाण हैं, यदि विभाग इस मामले की जांच करे तो यह घोटाला उजागर हो सकता है।
ग्राम रोहुआ पोस्ट मच्छरगांवा प्रखंड कोटवा निवासी गुड्डू शर्मा ने अपने बेटी के शादी में श्रम विभाग से 50000का अनुदान लिया है लेकिन उनके आवेदन में साफ लिखा है उसकी पत्नी का उम्र वर्तमान में 21साल है फिर क्या यह संभव है कि 21साल की महिला 18साल की बेटी की मां हो सकती है?
वहीं ग्राम कररिया प्रखंड कोटवा निवासी स्व०सुनील कुशवाहा की पत्नी ऊषा देवी ने अंचल कार्यालय के द्वारा जारी अपने वंशावली में जानकारी दिया है कि उनको बेटी नहीं है सिर्फ चार पुत्र ही है फिर उनको श्रम विभाग बेटी की शादी के लिए 50000का अनुदान दे दिया।
तो ग्राम पुरानीडीह प्रखंड कोटवा निवासी राजकुमार शर्मा ने भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत श्रम विभाग से 50000का अनुदान प्राप्त किया है लेकिन इनके आवेदन में भी इनकी पत्नी सुनीता देवी की उम्र सिर्फ 25 साल ही है। यानी 25 साल की महिला 18साल की बेटी की मां बन गई?
सूत्रों की माने तो केवल कोटवा प्रखंड में ही काफी संख्या मे एलईओ द्वारा फर्जी लाभुको के बीच मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का फर्जी भुगतान किया गया है। जबकि हरसिद्धि प्रखंड के सिर्फ एक पंचायत मानिकपुर हसुआहा में करीब 400 लोगों को अनुदान मिला है जिसमें अगर जांच हो तो अधिकतर फर्जी निकल जाएगा।
जिला श्रम अधीक्षक अनिल कुमार सिंह का दावा है कि कही तीन मामले आये है जिसकै बाद रिकवरी की गई है वही आगे मामले आने पर जांच की जायेगी।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार