MUNGER CRIME NEWS : मुंगेर में शातिर बदमाशों ने यूपीआई से निकाले 1.16 लाख रुपए, पीड़ित ने थाने में दर्ज करायी शिकायत

MUNGER CRIME NEWS : मोबाइल गुम हो जाने के बाद शातिर बदमाशों ने एक व्यक्ति के यूपीआई से लाखों रुपए निकाल लिया. जिसके बाद पीड़ित शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है...पढ़िए आगे

साइबर फ्रॉड का कारनामा
खाते से निकाले लाखों रुपए - फोटो : IMTIYAZ KHAN

MUNGER : थोड़ी सी लापरवाही बरतने के बाद लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो जा रहे हैं। साइबर फ्रॉड के द्वारा उनकी गाढ़ी कमाई पर सेंध लगाया जा रहा है। पीड़ित साइबर थाना पहुंच न्याय और फ्राड हुए पैसे की वापसी के लिए गुहार लगा रहे है।

ताजा मामला जिले के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र का है। जहाँ सुंदरपुर निवासी प्रकाश कुमार कुशवाहा के दो खाते से जो कि एक ही मोबाइल नंबर से लिंक था, से एक लाख 16 हजार रुपए upi के माध्यम से फ्रॉड कर लिया। इस मामले में पीड़ित ने लिखित शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराया है। 

इस मामले में साइबर थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि ट्रेन से मुंगेर आने के क्रम में पीड़ित प्रकाश का मोबाइल कही खो गया और वह मोबाइल किसी साइबर फ्रॉड के हाथ लग गया। उससे एक लाख 16 हजार रुपए upi के माध्यम से निकासी कर ली गयी। पीड़ित के द्वारा एक दिन के बाद नंबर और बैंक अकाउंट को लॉक करवाया गया। लेकिन तब तक एक लाख 16 हजार रुपए का साइबर फ्रॉड के द्वारा फ्रॉड कर लिया गया।

Nsmch

उधर आवेदन प्राप्त होने के बाद साइबर थाना मामले की जांच में जुट गई है।  साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब आपका मोबाइल कही खो जाय तो तत्काल उसे लॉक करवाएं और उसके साथ अगर उससे आपका अकाउंट लिंक है तो उसे भी फ्रिज करवाएं।  ताकि आप किसी फ्रॉड का शिकार न हो पाए। अगर फ्रॉड हो जाए तो नजदीकी साइबर थाना में बिना देर किए शिकायत दर्ज करवाएं।

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट