Munger Crime: मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक मनचले युवक द्वारा महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को जुबली बेल चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक शराब के नशे में धुत युवक ने ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही के साथ अभद्र व्यवहार किया और छेड़छाड़ का प्रयास किया। महिला सिपाही ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामपुर निवासी सूरज सिंह के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में शामिल एक अन्य शराबी युवक की तलाश जारी है।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान