Munger - मुंगेर जिले मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बरियारपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास काफी पुराना ठाकुड़बाड़ी में माने जाने वाला राम जानकी ठाकुड़बाड़ी में बीती चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । चोरों ने मंदिर से लगभग 100 वर्ष पुरानी अष्ट धातु से बनी राम सीता और लक्ष्मण की मूर्ति चोरी कर ली है।
इस मूर्ति की कीमत इंटरनेशनल बाजार में करोड़ो रूपए बताई जा रही है। चोरों ने तांबे की हनुमान , लड्डू गोपाल और अन्य मिला के कुल 13 मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया है। । इस घटना की जानकारी लोगों को उस समय लगी जब सुबह पुजारी समेत अन्य लोग पूजा करने पहुंचे ।
जहां पहुचते ही पाया कि ठाकुड़बाड़ी के सारे मूर्ति गायब है। जिसके बाद लोगों ने इस बात की सूचना बरियारपुर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस के द्वारा चोरी की घटना के जांच में जुट गई है । वहीं इस मामले में ठाकुड़बाड़ी का देख रेख करने वाले कन्हैया ने बताया कि सुबह जब वह पूजा करने आया तो पाया कि सभी मूर्ति गायब है । जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई ।
मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट