MUZAFFARPUR - पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर उत्पाद विभाग की कार्रवाई में एक बागाचे से भारी मात्रा में बियर की बरामदगी हुई है। हालांकि छापेमारी की दौरान किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जब्त शराब की कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का है जहा एक बागीचे में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को छुपा के रखी गई है। यह सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी। मामले की सूचना प्राप्त होते ही उत्पाद विभाग की टीम उक्त स्थल पर पहुंच कर छापेमारी की जहां से तकरीबन 20 लाख रुपए से अधिक की बियर को जब्त किया गया है। हालांकि छापेमारी के दौरान किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
मामले को लेकर मद्य निषेध विभाग के उप सहायक आयुक्त विजय शेखर दूबे ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के पारू थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में स्थित एक गाछी में विदेशी शराब की बड़ी खेप छुपा के रखा गया है।
जिसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की लिए भेजा गया जिसके बाद टीम उक्त स्थल पर पहुंच कर छापेमारी की जहां से तकरीबन 141 कार्टन बियर को जब्त किया गया है। हालांकि छापेमारी के दौरान किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं मामले की जांच कर कारोबारियों को चिन्हित करने की कवायद की जा रही है।
रिपोर्टर / मणि भूषण शर्मा