Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर पुलिस ने नशे के धंधेबाज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से साढ़े तीन क्विंटल गांजा को जप्त किया है। इसके साथ ही ट्रक के चालक और उप चालक को भी गिरफ्तार किया हैं। बता दें कि वरीय अधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नेपाल से एक ट्रक पर लोड गांजा की बड़ी खेप जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में पहुंची है।
जिसके बाद वरीय अधिकारियों द्वारा मोतीपुर थाना प्रभारी को कारवाई का निर्देश दिया गया। वही मामले में निर्देश प्राप्त होते ही मोतीपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के समीप एक निजी होटल पर लगे ट्रक की जांच की । जांच के दौरान ट्रक के केविन में रखे गए 35 पैकेट गांजा को जांच के दौरान जप्त किया गया जिसका वजन 350 किलो हैं ।
वही जांच के बाद ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार ट्रक चालक से पुलिस ने पूछताछ किया तो ट्रक चालक ने बताया कि वह गांजा का खेप नेपाल से लेकर यहां पहुंचा था और उसी गाड़ी पर आस पास के इलाके से धान लोड करना था। जिसके आड़ में इस गांजे के खेप को छुपाकर बाहर भेजा जाता लेकिन उससे पहले ही वह पकड़ा गया । फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार ट्रक चालक और उप चालक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया हैं। वही ट्रक चालक से बरामद मोबाइल के आधार पर पुलिस कारोबारी को चिन्हित करने में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट