NALANDA : जिले की साईबर थाना पुलिस ने मानपुर थाना इलाके के डम्बर बिगहा गांव में छापेमारी कर 4 शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। एसपी भारत सोनी ने बताया कि लगातार मिल रही सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार साइबर ठग सोशल साइट के माध्यम से लिंक भेजकर केरला लॉटरी खेलो और हर दिन इनाम पाओ और लोन दिलाने का झांसा देकर देश के विभिन्न राज्यों के भोले भाले लोगों से ठगी करते थे। लॉटरी हर दिन 3 बजे खुलने और इनाम पाने के लिए ऑनलाइन रुपया मांगा कर और लोन दिलाने का झांसा देकर रुपए ठगी किया जाता था। इसके बाद मोबाइल फोन और सोशल साइट पर जारी वेबसाइट को बंद कर देता था। इन लोगों के घर की तलाशी लेने पर साईबर अपराध से अर्जित भारी मात्रा में कैश, गहने तथा साईबर अपराध में प्रयुक्त मोबाईल इत्यादि बरामद किया गया। छापामारी दल में सदर डीएसपी, साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी और मानपुर थानाध्यक्ष शामिल थे।
साइबर ठगी के रुपए से खरीदता से जेवरात
एसपी ने बताया कि ठगी के पैसो को निकालकर गहने तथा अन्य सामग्री खरीद कर रखते थे। इन लोगों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है। यह भोले भाले युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर साइबर ठगी का तरीका सिखा कर उनसे कमीशन वसूल करते थे।
गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों में मानपुर थाना के डमर बिगहा निवासी रोहित कुमार , नीतीश कुमार, दयानन्द और परवलपुर थाना क्षेत्र के शिवचक निवासी धर्मेंद्र कुमार शामिल है।
क्या क्या हुआ बरामद
गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने 36 लाख 78 हजार 155 रू०,15 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 प्रिन्टर, 03 सीम एवं सोने चाँदी का आभूषण जिसका बाजार मूल्य 4 लाख से अधिक है और एक अपाची मोटर साईकिल बरामद किया गया।
नालंदा से राज की रिपोर्ट