बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Nawada crime - जंगल में चल रहे अवैध शराब की भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त, एसपी के आदेश पर हो रही कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप

Nawada crime - जंगल में चल रहे अवैध शराब की भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त, एसपी के आदेश पर हो रही कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप
देसी शराब की भट्ठी को किया ध्वस्त- फोटो : अमन सिन्हा

NAWADA - नवादा में पुलिस कप्तान अभिनव धीमान के आदेश पर नक्सल प्रभावित इलाका  रजौली थाना क्षेत्र के जमुंदाहा जंगल में  पुलिस ने छापेमारी कर शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है। जहां भट्टी ध्वस्त करने के बाद 120 लीटर देसी शराब को नष्ट कर दिया। साथ ही दो बाइक को भी जब्त कर लिया। 

बताया गया कि नवादा पुलिस कप्तान अभिनव धीमान को सूचना मिली थी जिसके बाद एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी के द्वारा ने पुलिस टीम के साथ जमुंदाहा की जंगल में पहुंचकर छापामारी की  और फिर शराब बनाने वाले भट्टी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि पुलिस को देखते ही दोनों बाइक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जबकि मौके से जब्त दोनों बाइक को रजौली थाने में लगा दिया गया है। जहां गाड़ी मालिक पर भी प्राथमिक दर्ज की जाएगी। 

बता दें कि शराब माफिया के खिलाफ नवादा पुलिस के द्वारा पूरी तरह कमर कस ली गई है और नवादा की पुलिस कप्तान का या सख्त आदेश है कि कहीं भी किसी भी लोगों के द्वारा अगर कोई गुप्त सूचना दी जाती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए और सूचना देने वाले का नाम भी उजागर ना हो. लगातार कार्रवाई के बाद शराब माफिया भीषण जंगल में दूसरी ठिकाना बनाकर दूसरी जगह पर शराब का निर्माण करना भी शुरू कर देते हैं. लेकिन काफी घना जंगल होने के कारण पुलिस को भी भारी चुनौती का सामना करना पड़ता है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा


Editor's Picks