NAWADA : नवादा पुलिस की दविश के बाद लाइन पार मिर्जापुर में एक युवक की गर्दन पर पसुली से वारकर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में मुख्य आरोपित सुनील चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सुनील चौधरी लाइन पार मिर्जापुर मोहल्ले के अर्जुन चौधरी का बेटा बताया जाता है।
उसकी गिरफ्तारी को लेकर नगर प्रभारी अविनाश कुमार अपने टीम के साथ लगातार दबिश दे रहे थे। जिसके कारण आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मामला मिर्जापुर के युवक रौशन कुमार उर्फ बिल्ला की गर्दन पर वार करने से जुड़ा है। 21 वर्षीय रौशन कुमार उर्फ बिल्ला लाइन पार मिर्जापुर के जागेश्वर यादव का बेटा बताया जाता है। पुलिस को दिये गये बयान में रौशन ने सुनील व उसके भाई गुड्डू कको आरोपित किया था।
इस मामले में नगर थाने में 20 नवम्बर को कांड संख्या 1374/24 दर्ज है। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने सुनील के सरेंडर करने की पुष्टि की है। थानाध्यक्ष के मुताबिक दूसरे आरोपित को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने मेें सफलता हासिल करेगी।
रौशन के मुताबिक 20 नवम्बर की शाम करीब सात बजे वह कृष्णा मैदान के समीप से आगे जा रहा था। इसी बीच वहां पर सुनील और गुड्डू कुमार समेत अन्य लोग जुआ खेल रहे थे। वह भी वहां पर रूक कर देखने लगा। इसी दौरान दोनों भाइयों ने उसके साथ गाली-गलौज किया और विरोध करने पर घर से पसुली लाकर उसकी गर्दन पर दो वार कर दिये। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। बाद में उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट