SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी में देश विरोधी गतिविधि की सूचना पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की टीम पहुंची। टीम ने जिले के बाजपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बाजपट्टी गोट पहुंचकर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार करीब 5 घंटे तक चली छापेमारी के बाद एनआईए की टीम एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर बाजपट्टी थाने पर पूछताछ के लिए लाई है।
उक्त घटना गुरुवार के अहले सुबह करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है। जहाँ एनआईए की टीम ने लियाकत अंसारी के घर धावा बोला। फिर उनके पुत्र अब्दुल अलीम को अपनी हिरासत में ले लिया। सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने संदिग्ध का मोबाइल जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। लियाकत अंसारी गांव में ही चिकन काटकर बेचा करते हैं।
एनआईए की टीम के साथ सीतामढ़ी पुलिस भी मौजूद है। एसडीपीओ सदर रामकृष्ण जिला पुलिस को लीड कर रहे हैं। मीडिया ने एनआईए की टीम से कई सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। नो थैंक्स कहकर निकल गए।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट