बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधायक बनेगा कुख्यात बदमाश 'चवन्नी' ! पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, अपहरण और स्मैक बेचने सहित दर्ज है कई मामले

PATNA CRIME NEWS : पटना पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद कुख्यात बदमाश चवन्नी ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पढ़िए आगे...

विधायक बनेगा कुख्यात बदमाश 'चवन्नी' ! पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, अपहरण और स्मैक बेचने सहित दर्ज है कई मामले
चुनाव लडेगा चवन्नी- फोटो : ANIL

PATNA : अपराध की दुनिया में कई सालों तक पुलिस के साथ आँख मिचौली खेलने के बाद कई अपराधी राजनीति की दुनिया कदम रख चुके हैं। ऐसी ही महत्वाकांक्षा पटना के एक अपराधी के मन में जगी है। दरअसल कोतवाली थाना में पुलिस पर हमला कराने और इलाके में सूखे नशे का काला कारोबारी बड़ा तस्कर कई मामलों में गिरफ्तार आरोपित संजीत पासवान उर्फ चवन्नी ने ऐलान कर दिया है कि जेल से छूटने के बाद   विधायक का चुनाव अपने विधान सभा क्षेत्र से लड़ेगा। पार्षद भी नहीं...चवन्नी अब विधायक बनना चाहता है। 

वह विधानसभा में जाकर लोगों की समस्याओं को उठाना उठाना चाहता है। फिलहाल उसका ऐलान चर्चा का विषय बना हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नेहरु नगर इलाके का रहने वाला संजीत पासवान उर्फ चवन्नी एक नाबालिग बच्ची के अपहरण ,स्मैक की तस्करी,और कई अवैध धंधे में संलिप्त रहा है। जिसकी तलाश कोतवाली थाना पुलिस को थी। बीते दिनों अपहृत नाबालिग और इलाके के वांछित अपराधियों की तलाश में कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस कमला नेहरू नगर इलाके में छापेमारी करने पहुंची। जहां शातिर चवन्नी के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद स्थानीय लोगों ने चोर चोर का हल्ला कर पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें चवन्नी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। 

हालांकि गिरफ्तार संजीत पासवान उर्फ चवन्नी घायल होने के बावजूद भाग निकला था  और छिपकर गर्दनीबद यारपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा था। इधर पुलिस पर हमला के बाद फरार आरोपित संजीत पासवान उर्फ चवन्नी को पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। ऐसे में फरार चवन्नी उर्फ सुजीत पासवान का पता चलते ही कोतवाली पुलिस ने उसे अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने महिला सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। 

वही गिरफ्तार सूखे नशे का तस्कर संजीत पासवान उर्फ चवन्नी ने जेल से निकलने के बाद विधायक बनने की इच्छा जताई है। गौरतलब हो कि कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार संजीत पासवान उर्फ चवन्नी के दो अकाउंट को खंगाला है। जिसमें 4 लाख 95 हजार जमा है। फिलहाल पुलिस इसके अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का पता लगा रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks