MUNGER - मुंगेर जिला में हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मूढ़ेरी गांव में दो नाबालिगों को एक प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करना महंगा पड़ गया, जब दूसरे प्रत्याशी सह निवर्तमान पेक्स अध्यक्ष कैलाश बिंद के समर्थकों ने उन दोनों नाबालिगों अंकित और गौतम को गोली मारकर घायल कर दिया, दोनों घायल नाबालिगों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल मे चल रहा है। यहां 29 नवंबर को पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग होना है।
जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग डेढ़ बजे गौतम अपने मित्र अंकित के साथ पास के ही एक कमरे मे पढ़ाई कर रहा था कि तभी कैलाश बिंद अपने समर्थकों के साथ उनके पास आया और पहले तो दोनों किशोर कि पिटाई की। उसके बाद उन दोनों को गोली मरवा दिया जिससे दोनों किशोर बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना के बाद परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।
कमर में लगी गोली
अंकित को पीछे कमर में गोली लगी है और गौतम को दाहिने हाथ से कलाई के ऊपर गोली लगी है। पुलिस मामले के जांच में जुट गई है तो वहीं घायलों के परिजनों ने इस मामले में लगभग सात लोगों के विरूद्ध हवेली खड़गपुर थाना में मामला दर्ज करवाया है।
आरोपों को बताया झूठा
वहीं इस मामले में जिसपे इस घटनाक्रम का आरोप लगा उसके पुत्र रणजीत बिंद के द्वारा बताया गया कि राजनीतिक द्वेष के कारण इस घटना में मुझे और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों को फंसाया गया है। आज जबकि हजारों लोगों के साथ नॉमिनेशन करवाने गए अगर गोली मारते तो नहीं जाते। साथ ही बताया कि किसी को गोली लगती तो सभी को पता चलता पर गांव में किसी को इस बात का पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस इस मामले मे बारीकी से जांच कर रही है।
REPORT - MD. IMTIYAZ KHAN