Pappu Yadav : पप्पू यादव को धमकी का 'साली' कनेक्शन जान उड़ जायेंगे होश, दुबई के सिम ने बिहार के बाहुबली सांसद को कंपकंपा दिया.....

Pappu Yadav : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम महेश पांडेय है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है...पढ़िए आगे

 साली के सिम से सांसद को धमकी

PURNEA : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लारेंस विश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी देने मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।इस मामले में साली कनेक्शन सामने आया है।दरअसल पुलिस ने सांसद को जान से मारने की धमकी देनेवाले जिस महेश पाण्डेय को गिरफ्तार किया है, उसका सिम और मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को दिए गए बयान में शख्स में बताया है की उसने दुबई में रहनेवाली साली से सिम कार्ड लिया था।उसी सिम कार्ड से उसने सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी।    

इस मामले की जानकारी देते हुए पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया की सांसद को धमकी दिए जाने के बाद हाट थाने में सनहा दर्ज कर जांच शुरू की गयी थी।उन्होंने कहा की सांसद को धमकी देनेवाले महेश पाण्डेय नामक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस घटना में जिस मोबाइल और सिम कार्ड का प्रयोग किया गया था। उसे भी कब्जा में ले लिया गया है।

NIHER

दरअसल बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से लारेंस विश्नोई को दो कौड़ी का गुंडा कहा था। जिसके बाद उन्हें कॉल कर धमकी दी गई। उन्हें धमकी देते हुएगैंग के कथित शूटर ने कहा कि उन्हे किसी के भी खिलाफ सोच-समझकर बोलना चाहिए। आपकी बिश्नोई भाई साहब से क्या दुश्मनी है। बाद में वो धमकी देता है कि हम कर्म और कांड दोनों करते हैं। भाई साहब का वो डायलॉग तो सुना ही होगा। केस करने में भी आसानी होगी।

Nsmch

जब पप्पू यादव कहते हैं कि वो 7 बार के सांसद हैं तो इस पर धमकी देने वाला कहता है कि उससे मतलब नहीं है। हम पॉलिटिक्स से नहीं जुड़े हैं। जो हमारे रास्ते में आएगा, उसके साथ जो आज हो रहा है, वही होता रहेगा। इस कॉल के बाद पप्पू यादव ने केद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा देने की मांग की थी।