बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Patna Robbery News: बिहटा में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद, दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी का शीशा तोड़ 2.50लाख लेकर फरार, देखें वीडियो

घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि बिहटा के श्रीरामपुर नया बाजार के पास एक बोलेरो से शीशा तोड़ कर रहा है 2.50लाख रुपया बाइक सवार अज्ञात युवक के द्वारा ले जाया गया है।

Patna Robbery News: बिहटा में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद, दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी का शीशा तोड़  2.50लाख लेकर फरार, देखें वीडियो
पटना में शादी के पैसों की लूट- फोटो : news4nation

Patna Robbery News: पटना जिले के बिहटा में इन दिनों अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम दिख रहा है जिसका नतीजा यह है कि बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहां बिहटा थाना क्षेत्र के खेदलपुरा स्थित नया बाजार के रेमंड शोरूम के समीप खड़ी एक बोलेरो गाड़ी का शीशा तोड़कर ढाई लाख रुपए ले भागने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि बोलोरो सवार राजकुमार सिंह अपनी बड़ी बेटी के शादी के लिए बैंक से पैसा निकालकर रेमंड शोरूम में कपड़ा लेने के लिए रुके और जैसे ही वो दुकान में गए तब ही पूरी घटना को अंजाम बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दे डाला। 

घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। जहां सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है की बाइक सवार दो अपराधी पहले बोलेरो का पीछा करते हुए आते हैं और जैसे ही बोलेरो सवार व्यक्ति दुकान में घुसता है तभी 15 से 20 सेकंड के अंदर ही बोलेरो का शीशा तोड़ कर डिक्की में रखें और ढाई लाख रुपया लेकर फरार हो जाता है।

WhatsApp Video 2024-12-08 at 13.49.13_3620f846.mp4


वीडियो देखन के लिए लिंक पर क्लिक करें

शादी के लिए बैंक से पैसे निकालने के क्रम में चोरी

इधर बोलेरो सवार व्यक्ति राजकुमार सिंह ने बताया की बेटी की शादी के लिए बैंक से ₹5 लाख रुपया निकला था, जिसमें 2.5 लाख रुपए अपने पास पॉकेट में रखा था और 2.50लाख रुपया बोलेरो की डीक्की में रखकर कपड़ा लेने के लिए रेमंड शोरूम में गया तब ही दो बाइक सवार युवक आते है और गारी का सीसा तोड़कर डिक्की से पैसा लेकर भाग जाता है।फिलहाल पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पीड़ित द्वारा शिकायत किया गया दर्ज

इधर घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि बिहटा के श्रीरामपुर नया बाजार के पास एक बोलेरो से शीशा तोड़ कर रहा है 2.50लाख रुपया बाइक सवार अज्ञात युवक के द्वारा ले जाया गया है जिसके बाद बोलोरो सवार व्यक्ति राजकुमार सिंह के द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई है फिलहाल आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जारी है अपराधी की पहचान करने में पुलिस की टीम लगी हुई है।

Editor's Picks