PATNA - बीते 20 अक्टूबर को पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े होटल संचालक मो. शकील अहमद की हत्या मामले में शामिल मुख्य आरोपित माजिद खान उर्फ डीडी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि व्यवसायी की हत्या रंगदारी नहीं देने के कारण हुई थी। मुख्य आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी सूची शेरावत ने बताया है कि बीते दिनों पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल व्यवसाई मो. शकील अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से पांच खोखे मिले थे। वहीं वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर दो शूटर भागते हुए दिखे थे। मामले में और परिजनों के लिखित आवेदन में नामजद आरोपित माजिद खान उर्फ डी डी को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
दिल्ली फरार हो गया था डीडी
पटना सेंट्रल एसपी ने कहा कि घटना कारित होने के बाद मजीद खान उर्फ डीडी फरार होकर दिल्ली चला गया था और वहीं शुक्रवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना इलाके में पुलिस पहुंची जहां से मस्जिद खान उर्फ डीडी हत्या का मुख्य आरोपित गिरफ्तार हुआ है।
हत्या और रंगदारी के मामले में पहले से डीडी पर कई मामले
गिरफ्तार आरोपित मजीद खान उर्फ डीडी पीरबहोर थाना क्षेत्र में हत्या और रंगदारी के मामले का आरोपी है। वहीं होटल संचालक मो. शकील अहमद से 20 लाख की रंगदारी एक जमीन खरीदने के मामले में कर रहा था। जिस रंगदारी नहीं देने के एवज में माजिद खान उर्फ डीडी ने सुपारी किलर से हत्या करवाया है। फिलहाल इस मामले में शूटरों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट