PATNA : नीतीश कुमार की भूमि सर्वेक्षण कानून लाने के बाद भूमि विवाद में काफी बढ़ोतरी हुई है। यही कारण है कि कई जगहों पर दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर आए दिन गोलीबारी होती रहती है। ताजा तरीन मामला पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के डिघमा गांव की है जहां जमीनी विवाद में कई राउंड फायरिंग होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।
घटना का सत्यापन करते हुए पुलिस दल बल के साथ थाना क्षेत्र के डिघमा गांव पहुंची। जहां तत्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से करीब 6 राउंड खोखा भी बरामद किया है।
पूरे मामले में मसौढ़ी डीएसपी नव वैभव ने बताया कि थाना क्षेत्र के डिघमा गांव में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके सत्यापन के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। शुरुआती जांच में यह प्रतीत हुआ है कि पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। एक आदमी की गिरफ्तारी कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पटना से सुजीत की रिपोर्ट