बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA CRIME NEWS - पटना में चांदी कारोबारी की हत्या में शामिल शुटरों को दबोचा, आधा दर्जन राज्यों में पुलिस करती रही भागदौड़

PATNA CRIME NEWS- एक महीने पहले हुए चांदी कारोबारी की हत्या के मामले में पटना पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। पुलिस ने कारोबारी को गोली मारनेवाले शुटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सुपारी देकर हत्या कराई गई थी।

PATNA CRIME NEWS - पटना में चांदी कारोबारी की हत्या में शामिल शुटरों को दबोचा, आधा दर्जन राज्यों में पुलिस करती रही भागदौड़
चांदी कारोबारी की हत्या केस में मिली कामयाबी- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - एक महीने पहले पटना में हुए चांदी कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिने ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गोली मारनेवाले दो शूटर्स भी शामिल हैं। यह जानकारी पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने दी।

उन्होंने बताया कि बीते 27 अक्टूबर को पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज में दुकान को बंद कर घर लौट रहे चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल को अपराधी ने घर में घुसकर दरवाजे पर ही अपनी गली का शिकार बनाया था और उसे मौत के घाट उतार कर फरार हो गए थे घटनास्थल के सीसीटीवी में दो अपराधियों को चिन्हित किया गया था। 

पटना सेंट्रल एसपी सिटी सहरावत में बताया कि चांदी आभूषण कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या की सुपारी लेने वाले भूषण पंडित और नीरज गौतम इन दो शूटरों का नाम सामने आया था। जिसके बाद पीरबहोर थाना प्रभारी, सेल और इलेक्ट्रोनिक टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई। घटना के बाद पहली कामयाबी यूपी के मथुरा से मिली जहां एक चालक जितेंद्र पकड़ा गया जिसने शूटरों को मथुरा से निखिल के चार चक्का वाहन से पटना लाया और शूटरों को घटना अंजाम देने के बाद लेकर फरार हुआ था ।

ठिकाना बदल रहे थे आरोपी

पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि चालक जितेंद्र कुमार के होने पर उसे कराई से पूछताछ की गई जिसमें शूटरों भूषण पंडित और नीरज गौतम का नाम सामने आया शूटरों पर एक दर्जन मामले मथुरा में दर्ज है । पुख्ता जानकारी पर पटना पुलिस की टिम लगातार यूपी में कैंप कर शूटरों की तलाश कर रही थी जिसमें पता चला कि शूटर लगातार अपना ठिकाना बदल रहे है ।

मध्य प्रदेश भागने के दौरान धराए

सेंट्रल एसपी ने कहा कि फरार शूटर जम्मू ,उत्तराखंड,पंजाब , मध्य प्रदेश,झाडखंड लगातार ट्रेनों से पुलिस को चकमा देकर भाग रहे थे ।वही पटना पुलिस ने आखिरकार मध्य प्रदेश के ट्रेन में भागने के क्रम में शूटरों को धर लिया। 

शूटरों से पूछताछ में 20 लाख की सुपारी ब्रज किशोर द्वारा देने की बात कही गई। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार चालक जितेंद्र ने अपने भाई ब्रज किशोर के जरिए मृतक चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल के पूर्व का पार्टनर निखिल से 20 लाख में हत्या का सौदा तय किया और शूटरों को 10 लाख देकर पटना में हत्या की घटना को अंजाम दिलवा कर फरार चल रहा था।

 फिलहाल इस मामले में निखिल ब्रजकिशोर, नीरज गौतम और भूषण पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है वही 6 नवंबर को घटना के बाद मथुरा से चालक जितेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया था इस तरह से देखा जाए तो इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है फिलहाल इस मामले में तहकीकात अब भी जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट







Editor's Picks