Patna: पटना में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूट कांड में पुलिस के हाथ लूटेरों की पहचान का फुटेज सामने आया है। दरअसल, राजधानी के बेहद पॉश इलाके कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ स्थित मिया तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हथियार से लैश अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पटना पुलिस को बड़ी चुनौती देने का काम किया है। वहीं अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे चारों अपराधियों ने हथियार के सहारे पहले शो रूम में तैनात गार्ड को पिस्टल की नोख पर अपने कब्जे में लिया फिर शो रूम के कर्मियों का मोबाइल कब्जे में किया है।
घटना स्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में अपराधी कपड़े से अपना पहचान छुपाने के लिए मुंह ढके हुए नजर आए। वहीं बताया जा रहा है कि लगभग 3 लाख के हीरे सोने और 50 हजार कैश लूटकर अपराधी फरार हुए हैं। गौरतलब हो कि बिहार पुलिस मुख्यालय के डीजीपी आलोक राज के आवास के ठीक चंद कदमों की दूरी पर इस लूट की घटना को अंजाम दे दिया है।
शनिवार को छठ महापर्व के समाप्ति के बाद पुलिसकर्मी राहत की सांस ले ही रहे थे कि अपराधियों ने अपने तय प्लानिंग के तहत लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने लूट के क्रम में मिया तनिष्क शोरूम के एक कर्मी आकाश कश्यप को लूट विरोध करने पर हमला कर दिया।
जिससे उसके दाएं हाथ का अंगूठा जख्मी हो गया। जिसके बाद सभी कर्मी घबरा गए और सहमे कर्मियों ने डर से जहां खड़े थे। वहीं खड़े रहे इधर अपराधियों ने मिया तनिष्क शोरूम में 1 मिनट 40 सेकंड तक तांडव कर फरार हुए। घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटी हुई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट