PATNA - पटना की गर्दनीबाग पुलिस के द्वारा स्मैक की तस्करी में लिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 528 पुड़िया स्मैक जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि जब्त स्मैक की बाजार में कीमत लाखों रुपए में है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से पूरे धंधे के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटी है।
पूरे मामले में बताया कि पटना में बुधवार सुबह से विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत पटना के कई थाना क्षेत्र में सड़कों पर पटना पुलिस उतर गई और वाहनों के तलाशी करने में लगी थी। इसी दौरान गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा गोलंबर के पास पुलिस की चेंकिंग चल रही थी। तभी दोनों तस्कर बाइक से वहां पहुंचे। चेकिंग देखकर वह भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन, तब तक उन पर पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा।
जांच में मिले लाखों के स्मैक
जब दोनों की तलाशी के दौरान युवकों के पास से भारी मात्रा में लगभग 528 पुड़िया स्मैक के बरामद किए हैं जिसकी बाजारों में कीमत लाखों में आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से आगे की जानकारी लेने में जुटी हुई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट