Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी आए दिन एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी अनुसार घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चंदन ऑटोमोबाइल के पास का है। अपराधियों ने अमूल बूथ पर फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट