PATNA - सावधान वाहनों में रुपए छोड़ कहीं जाते है तो हो जाएगा कांड ।राजधानी में एक बार अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। मामला पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के राजबाजार पिलर नंबर 82 का है, जहां भवन निर्माण से टेंडर मिलने के बाद जसवंत सिंह उर्फ रोली सिंह अपने निजी कार से हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के राजा बाजार पिलर नंबर 82 के पास रुके और गाड़ी को पार्क कर समान खरीदने चले गए। इधर शातिर बदमाश ने कार का विंडो ग्लास तोड़कर बड़ी सफाई से कार के अंदर बैग में रखे 12 लाख रुपए लेकर चंपत हुए है।
घटना का पता पीड़ित जसवंत सिंह उर्फ रोली सिंह को तब पता चला जब वो खरीदारी कर कार के पास पहुंचे जहां कार का विंडो ग्लास टूटा देख कार के अंदर का नजारा देखा। जिसे देखते ही वह चौंक गए। पीड़ित जसवंत सिंह उर्फ रोली सिंह की माने तो वो विश्वेश्वरैया भवन से बिल्डिंग का कॉन्ट्रेक्ट मिलने के बाद वापस लौट रहे थे और थी। राजबाजार पिलर नंबर 82 के पास शॉपिंग करने कार को पार्क कर चले गए इतने में लाखों रुपए शातिर बदमाश कार का शीशा तोड़ लेकर चंपत हुए हैं।
फिलहाल पीड़ित कॉन्ट्रेक्टर जसवंत सिंह उर्फ रोली सिंह ने पुलिस को घटना की जानकारी फोन पर दी है। वही स्थानीय थाना पीड़ित के लिखित आवेदन पर आगे की करवाई मे जुटी है।
गौरतलब हो कि शातिर कुछ महीने पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीन रजिस्ट्री करा लौट रहे पीड़ित के कार से लाखों रुपए सेकेंडों में शीशा तोड़ लेकर चंपत हुए थे हालांकि मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली है। सवाल है कि शातिर बदमाश को वाहनों में रुपए होने का कैसे पता चल जाता है?
पटना से अनिल की रिपोर्ट