PATNA - बिहार डीजीपी विनय कुमार के अपराध रोक थाम को लेकर पुलिस को खुली छूट देने के बाद राजधानी में पटना पुलिस की अपराधियों पर कार्रवाई धड़ल्ले से जारी है। पुलिस ढूंढ-ढूंढकर अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलने का काम कर रही है। इसी कड़ी में दीघा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या और लूट मामले का फरार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से मादक पदार्थों की दर्जनों पुड़िया को बरामद की है।
मामले में गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए SDPO लॉ एंड आर्डर दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि दीघा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मादक पदार्थ का तस्कर नकटा दियारा से नाव पर सवार होकर दीघा थाना क्षेत्र शमशान घाट पहुंच रहा है। सूचना के आलोक में SDPO लॉ एंड आर्डर के नेतृत्व में दीघा थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर घेराबंदी करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया ।
तीनों का रहा है बड़ा अपराधिक इतिहास
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों विकाश कुमार ,विक्की कुमार उर्फ विक्का ,संजीव कुमार और राजू कुमार कुल 4 अपराधी गिरफ्तार हुआ है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में विक्की कुमार उर्फ विक्का ने कहा कि बीते दिनों दीघा थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पास एक युवक को गोली मारकर घायल कर फरार चल रहा था।
वहीं गिरफ्तार संजीव कुमार ने कहा कि बीते दिनों उत्कर्ष फाइनेंस कलेक्शन एजेंट कर्मी अजय सिंह को नकटा दियारा क्षेत्र में लुट के दौरान गोली मारकर उनके बाइक ,मोबाइल और बैग 3 सहयोगी अपराधियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुआ था।
गिरफ्तार फरार हुए अपराधी संजीव कुमार पर अकीलपुर ,दीघा और दानापुर थाना में कुल 4 मामले दर्ज हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी।
SDPO लॉ एंड आर्डर ने कहा कि गिरफ्तार विक्की कुमार उर्फ विक्का और संजीव कुमार ने अन्य सहयोगी अपराधियों का नाम बताया है जिसपर पुलिस की करवाई जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट