बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई पर पटना पुलिस लगाएगी सीसीए, रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू

Bihar News: RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। पटना पुलिस अब रीतलाल यादव के भाई पर सीसीए लगाने की तैयारी में जुट गई है।

 RJD MLA Ritlal Yadav
Patna Police impose CCA- फोटो : social media

Bihar News:  राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव पर पटना पुलिस सीसीए लाएगी। पिंकू यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी पटना पुलिस ने शुरु कर दी है।  बता दें कि रीतलाल यादव के भाई ने 19 दिसंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद से पुलिस ने पिंकू यादव को रिमांड पर लेने की कवायद  शुरु कर दी है। 

मिली जानकारी अनुसार राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई को पुलिस रिमांड पर लेगी। दो-तीन दिन में रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन देगी। रिमांड मिलने के बाद पुलिस पिंकू से उन दो शूटरों के बारे में पूछताछ करेगी। दानापुर एसडीपीओ वन ने बताया कि पिंकू को रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी। तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

बता दें कि बीते 18 दिसंबर की रात पुलिस ने पिंकू यादव के कई ठिकानों पर रेड किया। पुलिस रेड में कई संदिग्ध वस्तु बरामद हुई। साथ ही पुलिस ने साढे़ 11 लाख रुपए कैश के साथ पैसे गिनने वाली मशीन भी बरामद की। वहीं पुलिस 19 दिसंबर को जब कुर्की जब्ती के लिए पहुंची तो रीतलाल यादव के भाई ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 

मालूम हो कि पिंकू यादव पर 22 अगस्त 2024 को पटना एम्स के सिक्युरिटी इंचार्ज के गाड़ी पर गोली चलाने का आरोप लगा था। घटना के बाद से ही पिंकू यादव फरार चल रहा था। इसी मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। फिलहाल  पिंकू यादव जेल में बंद है। वहीं अब पुलिस पिंकू यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। 

Editor's Picks