Bihar News: बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश में लूट, डकैती, चोरी, मर्डर जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। ताजा मामला पटना का है। जहां चोरों ने बंद घर से करीब 8 लाख के गहने सहित साढे़ 3 लाख रुपए नगदी चोरी कर फरार हो गए हैं। पटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मकान मालिक दूध लाने के लिए बाहर गए हुए थे इतने में ही चोरों ने घर में हाथ साफ कर लिया।
दरअसल, मामला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के चिनिया पोखरा कॉलोनी का है। जहां अखिलेश कुमार नामक गृहस्वामी के घर पर चोरी की बड़ी घटना हुई। बताया जाता है कि सुबह करीब 6 बजे अखिलेश अपने घर में ताला बंद कर दूध लाने गए थे। इस दौरान बाइक पर सवार चोर उनके घर पहुंचे। ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और गोदरेज अलमारी से करीब 8 लाख रुपये के आभूषण और साढ़े 3 लाख रुपये नगद चुराकर फरार हो गए।
चोरों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजधानी पटना में ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। अब चोर केवल रात के अंधेरे में ही नहीं, बल्कि दिन के उजाले में भी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट