PATNA - राजधानी में इंडसइंड बैंक के कर्मियों के साथ मारपीट और पदस्थापित बैंक के गार्ड का हथियार छीनने के मामले में पुलिस ने सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने घटना स्थल से एक 24 वर्षीय युवक निहाल सिंह रूपसपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।
सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित इंडसइंड बैंक का है, जहां एक युवक अपने एक दोस्त के साथ केवाईसी के लिए आधार लिंक अपडेट कराने आया था। जिस दरम्यान एक दोस्त का आधार अपडेट हुआ है। लेकिन युवक निहाल सिंह का तकनीकी गड़बड़ी के कारण आधार कार्ड लिंक नहीं हो सका। जिसके बाद पहले बैंक कर्मियों से इस बात को लेकर कहा सुनी हुई और फिर बैंक में तैनात सिक्यूरिटी गार्ड द्वारा बीच बचाव के दौरान उस गार्ड का हथियार छीनने का प्रयास किया गया है।
पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि बुधवार को राजीव नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसमें बैंक में मारपीट और गार्ड का हथियार छीनने की बात कही गई सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां से आरोपित युवक निहाल सिंह को हिरासत में लेकर थाने पहुंचे। इधर बैंक के कर्मियों से मारपीट में एक बैंक के कर्मी को गंभीर चोट आई जिसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल इस मामले में बैंक कर्मियों द्वारा राजीव नगर थाने में लिखित आवेदन आरोपित के खिलाफ दर्ज कराया गया है जिसके बाद पुलिस निहाल सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट