LATEST NEWS

Bihar Police : बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, पटना के सागरमल ज्वेलर्स के स्टॉफ से लूटकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पटना में सागरमल ज्वेलर्स के स्टॉफ से हुए लूटकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार एसटीएफ ने लूटकांड मामले के मुख्य आरोपी प्रेम कुमार उर्फ कागा को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ पटना, नालंदा आदि में कई मामले दर्ज हैं.

Bihar Police
Bihar Police- फोटो : news4nation

Bihar Police : बिहार एसटीएफ ने पटना जिले के एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया जिसकी कई मामलों में तलाश थी. पटना के बख्तियारपुर थाना के माधोपुर का वांछित अपराधी प्रेम कुमार उर्फ कागा बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया. 


बिहार पुलिस के अनुसार प्रेम कुमार उर्फ कागा के खिलाफ पटना के कंकड़बाग थाना में कांड संख्या 940/24 दिनांक 29.11.24 के तहत धारा 310 बी०एन०एस० में मामला दर्ज है. इसे कंकड़बाग थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। 


पुलिस ने बताया कि कागा 29 नवम्बर 2024 को कंकड़बाग स्थित सागरमल ज्वेलर्स के स्टॉफ से हुए लूट का मुख्य आरोपि था। इसके विरूद्ध पटना एवं नालंदा जिला के विभिन्न थाना में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।

Editor's Picks