Bihar Police : एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कटिहार जिला का पचास हजार रूपये का ईनमी कुख्यात वांछित अपराधी शंकर यादव उर्फ गोलू गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार, जिन्दा कारतूस सहित कई अन्य सामग्री जब्त की गई है जिसमं स्मैक भी शामिल है.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 2 फरवरी को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं कटिहार जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कटिहार जिला का पचास हजार रूपये का ईनमी कुख्यात वांछित अपराधी शंकर यादव उर्फ गोलू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. वह जिले के सलमारी थानाक्षेत्र के छोघड़िया टोला सलमारी का निवासी है. पुलिस ने कटिहार के नगर थाना क्षेत्र से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल, 1 देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, एक जिंदा खोखा, स्मैक-123.44 ग्राम बरामद किय गया. शंकर यादव के विरूद्ध मुंगेर, पूर्णिया एवं कटिहार जिला के विभिन्न थानों में हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है.
सीतामढ़ी में टॉप 10 बदमाश गिरफ्तार
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा सीतामढ़ी जिला का (टॉप-10) कुख्यात वांछित अपराधी लाल बाबू नदाफ को गिरफ्तार किया गया है. उसे बथनाहा थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ़्तार किया गया. उक्त अपराधी के विरूद्ध मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी एवं दरभंगा जिला के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित 24 कांड दर्ज है.