Land For Job Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज (16 जनवरी) लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई निर्धारित है। एक आरोपी के खिलाफ केस चलाने की अनुमति न मिलने के कारण 23 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई स्थगित कर दी गई थी। इससे पूर्व, 30 नवंबर को भी इस केस में सुनवाई नहीं हो सकी थी। जिस मामले में आज सुनवाई होनी है, उसमें लालू परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं, जिनमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव शामिल हैं।
7 अक्टूबर को हुई सुनवाई में लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार सहित सभी 9 आरोपियों को जमानत प्रदान की गई थी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी को 1-1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी थी और सभी को अपने पासपोर्ट सरेंडर करने का निर्देश दिया था।
लैंड फॉर जॉब्स मामले में 20 जनवरी 2024 को ED की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारियों ने लालू और तेजस्वी से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। ED के सूत्रों के अनुसार, लालू प्रसाद से 50 से अधिक सवाल पूछे गए थे।