RJD MLA received death threat - राजद विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा के लिए एसएसपी को दी जानकारी
RJD MLA received death threat - राजद विधायक को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसको लेकर उन्होंने पटना एसएसपी को जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
विधायक को मिली धमकी- फोटो : RANJAN KUMAR
PATNA - राजद से महुआ विधायक मुकेश रोशन को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही उनके कार्यालय को जलाने की धमकी दी है। इस बात की जानकारी खुद महुआ विधायक ने पटना एसएसपी को दी है।
मुकेश रोशन ने बताया कि उन्हें 7417173317 से मनीष कुमार नाम के व्यक्ति ने धमकी दी है। इस दौरान उसने होश ठिकाने लगाने के साथ भद्दी गांलियां भी दी है। बता दें कि मुकेश रोशन के पिता की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी।
मामले में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने विधायक को लिखित शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है।
बता दें कि मुकेश रोशन पिछले कुछ दिन से चर्चा में हैं। उनके विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
REPORT - RANJAN KUMAR