Road Accident News - बक्सर जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई । जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मनपा पुल के पास हुई, जहां बाइक और तेज रफ्तार ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
मृतक और घायलों की हुई पहचान
हादसे में मृतक की पहचान पिंटू पासवान के रूप में हुई है। वह वीरपुर का निवासी था। पिंटू उत्तराखंड में प्राइवेट नौकरी करता था और छुट्टी पर घर आया हुआ था। वह दो दिन बाद वापस अपनी नौकरी पर जाने वाला था। इस हादसे में उसके दो दोस्त, बंधन कुमार और विजेंद्र कुमार, गंभीर रूप से घायल हो गए।
बहन ने ससुराल में झगड़े की सूचना मिलने पर जा रहा था मृतक
वहीं घायलों ने बताया कि पिंटू को उसकी बहन ने ससुराल में झगड़े की सूचना दी थी। वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर बहन के ससुराल जगदीशपुर जा रहा था। बाइक पिंटू चला रहा था। मनपा पुल के पास सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि पिंटू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बंधन कुमार और विजेंद्र कुमार सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर तड़पते रहे। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घायलों को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल
घटना की सूचना पर मुरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चौगाई अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक इलाज के बाद घायल बंधन और विजेंद्र को बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी कुमार ने बताया
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। वहीं मृतक के परिवार में इस हादसे के बाद मातम का माहौल है। पिंटू परिवार का मुख्य सहारा था, और उसकी असमय मृत्यु से परिवार पर गहरा संकट आ गया है।
गांव में शोक और मुआवजे की मांग
गांव के मुखिया ने पीड़ित परिवार के लिए सरकारी सहायता और मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट