Nawada - बिहार के नवादा में तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई है। वही एक युवक जख्मी है। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के सोफिया मंदिर के निकट घटना घटी है।
जहां घटना के बाद नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार और 112 आपातकालीन सेवा पुलिस के द्वारा तुरंत जख्मी को सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। जहां दोनों मृतक की शव को पुलिस ने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
जहां मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ले के रहने वाले स्वर्गीय देवनंदन सिंह के पुत्र 25 वर्षीय सौरभ कुमार और सुबह लाल का पुत्र 25 वर्षीय आकाश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वही जख्मी की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि तीनों लोग बाइक पर सवार होकर अकबरपुर प्रखंड के जसौली गांव से नवादा आ रहा था तभी यह घटना घटी है।
रविवार को शाम पुलिस को जानकारी मिलते ही दोनों मृतक की पहचान करने में पुलिस जुटे गई थी। थोड़ी ही देर में दोनों की पहचान भी कर ली गई है। पहचान होते ही मृतक के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने दो युवक की जान ले ली है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवार को आर्थिक लाभ दिया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट