Bihar News: बिहार के रोहतास से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपराधियों ने बालू घाट पर जमकर हंगामा मचाया है। अपराधियों ने बालू दफ्तर पर हमला कर वहां मौजूद सभी समानों को तोड़फोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने करीब 5 लाख रुपए नकद लूट कर फरार हुए हैं। पुलिस फिलहाल अपराधियों की जांच में जुटी है।
बालू घाट के दफ्तर में अपराधियों का तांडव
दरअसल, मामला रोहतास के नासरीगंज का है। जहां सोन नदी किनारे स्थित एक बालू घाट के दफ्तर में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया और करीब 5 लाख रुपये नकद लूट लिए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें लगभग 7 हथियारबंद अपराधी नासरीगंज के जमालपुर स्थित प्रगति इंडिया रोड लाइंस के दफ्तर में घुसकर हंगामा करते नजर आ रहे हैं।
हथियार के दम पर 5 लाख रुपए लूटे
अपराधियों ने हथियार के दम पर कर्मचारियों से मारपीट की और बक्से में रखा पैसा लूटकर फरार हो गए। इस घटना को जिला पुलिस ने गंभीरता से लिया है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि कैसे अपराधियों ने बालू घाट के दफ्तर में घुसकर लूटपाट की और वारदात को अंजाम देकर आराम से भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
रोहतास से रंजन की रिपोर्ट