SARAN : सारण जिले के रिविलगंज भाग-13 से जिला परिषद सदस्य गुड्डू साह एवं उनके साथियों को पूर्व की दुश्मनी को लेकर अपराधियों द्वारा जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग की गई। इस संबंध में जिला परिषद सदस्य गुड्डू साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर अपनी जान माल की सुरक्षा एवं अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जिला परिषद सदस्य ने बताया कि दिनांक 10/12/2024 को मेरे गांव से एक बारात वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी। इसी बारात में मैं भी अपने साथियों के साथ जा रहा था।
गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी
बारात जाने के क्रम में आमवाडा चौक के समीप अपराधियों ने जान से मारने की नियत से हमारी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग करने वाले चार अपराधी तीन भाई अमरजीत महतो, बिरेंद्र महतो,मनोज महतो पिता जमादार महतो, एवं विकास पाण्डेय पिता बिजेंद्र पाण्डेय के रूप में की गई । शेष पांच अज्ञात अपराधी थे। पुलिस को दिए आवेदन में जिला परिषद सदस्य ने बताया कि पूर्व की दुश्मनी को लेकर उक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिला परिषद सदस्य ने प्राथमिकी दर्ज कराके अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है।
सारण से परवेज की रिपोर्ट