Bihar News: मोतिहारी में दिनदहाड़े हुई प्रॉपर्टी डीलर विवेक ठाकुर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि विवेक की हत्या उसके ही करीबी दोस्त झुन्ना सिंह उर्फ मोहित ने की है। इस मामले में पुलिस ने झुन्ना पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस के अनुसार, विवेक और झुन्ना दोनों प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे और उनके बीच करोड़ों रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। झुन्ना ने पैसे हड़पने के लिए विवेक की हत्या की साजिश रची। उसने एक साथी की मदद से विवेक को बाइक पर बैठकर एक सुनसान जगह पर ले जाकर गोली मार दी।
मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झुन्ना की पहचान की। उन्होंने बताया कि झुन्ना के बैंक खाते में करोड़ों रुपये के लेन-देन के सबूत मिले हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि उसने विवेक की हत्या पैसे के लिए की है।
एसपी ने आगे बताया कि पुलिस टीम झुन्ना की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर झुन्ना 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार नहीं होता है या खुद सरेंडर नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार