MUNGER : मुंगेर में शौचालय में कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कंकाल को बरामद किया। पुलिस FSL की टीम बुला उस कंकाल की जांच करवा रही है कि कंकाल किसी व्यक्ति का है या किसी जानवर का है।
बता दें की जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रेल कॉलोनी परिसर में एक बंद पड़े शौचालय की टंकी से पुलिस ने बरामद किया है। वहां पर खेल रहे एक बच्चे ने कंकाल को देखा और कंकाल को देखते ही आकर अपने परिजनों को इस बात की सूचना दी। स्थानीय लोगों ने जाकर घर के पीछे सेफ्टी टैंक में देखा और इसके बाद पूरे इलाके में यह बात फैल गई। जिसकी सूचना आदर्श थाना जमालपुर को दी गई। पुलिस मौके वारदात पर पहुँच कर सेफ्टी टैक से कंकाल को बरामद की है। बताया जा रहा है की रामपुर कॉलोनी स्थित रेल परिसर में कुछ लोग कई वर्षों से झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे है। यह कंकाल प्रदीप राउत के घर के पीछे सेफ्टी टैक से कंकाल बरामद हुआ है। प्रदीप राउत पिछले डेढ वर्षों से घर में ताला बंद कर अमझर में रहने लगा है।
वही इस मामले में एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि रामपुर रेल कॉलोनी परिसर के बंद पड़े सेफ्टी टंकी से कंकाल बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। जाँच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये कंकाल आदमी का है बच्चे का है या फिर किसी जानवर का है। उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट