बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Gaya Crime: ईंट भट्ठा के मुंशी की निर्मम हत्या से हड़कंप, डॉग स्क्वॉड और गया FSL टीम ने किया मुआयना

गया मे ईट-भट्टा के मुंशी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. यह घटना जिले के डोभी थाना क्षेत्र के ग्राम पिरासिन की है.

Crime News
हत्या से हड़कंप- फोटो : Reporter

Gaya Crime:  गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के ग्राम पिरासिन में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक ईंट भट्ठा के मुंशी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

क्या हुआ?

शुक्रवार की देर रात, अपराधियों ने ईंट भट्ठा पर काम कर रहे मुंशी पर धावा बोल दिया और धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए गया के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक टीम और तकनीकी टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की पहचान करने के लिए तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है।अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी होगी और हत्यारे को कानून के हवाले किया जाएगा।

अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। वहीं पुलिस अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं कर पाई है। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और वे जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट- मनोज कुमार

Editor's Picks