Sitamarhi Crime News - सीतामढ़ी में बदमाशों ने अगवा कर की युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sitamarhi Crime News - सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम युवक को अगवा करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या- फोटो : अविनाश

SITAMARHI : सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र के भैरो कोठी से बुधवार की शाम युवक को अगवा करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामले में लापता युवक के पिता द्वारा कल शाम को ही पुलिस को सूचना दी थी । लेकिन पुलिस समय रहते युवक को नहीं खोज पाई । 

 जिसके बाद  युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक का शव बथनाहा थाना क्षेत्र के रानी पोखर के पास से बरामद हुआ है। घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुकेश झा के पुत्र शुभम कुमार झा के रूप में की गई है । बता दें कि शुभम को बदमाशों ने कल शाम उसके घर के नीचे से अगवा कर लिया था और उसकी हत्या करने के बाद बथनाहा थाना क्षेत्र के रानी पोखर के पास फेंक दिया था।

 घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर सीतामढ़ी डीएसपी 1 रामकृष्ण ने बताया कि मामले को।लेकर कल रात को ही पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा परिजनों से घटना को लेकर पूछताक्ष की गई है।

Nsmch
NIHER

 वहीं अगले दिन पता चला कि अगवा युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया गया है।  घटना करने वाले तीनों युवक जो कि मृतक के दोस्त थे । पूछताछ के क्रम  में पता चला कि मृतक के रिश्ते में बहन लगती है उसके साथ पकड़ाए गए  युवक का बातचीत हुआ करता था । 

वहीं परिजनों के द्वारा जमीनी विवाद की बात बताई जा रही है। पुलिस के द्वारा दोनों पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है।   नेपाल भागने के क्रम में सुप्पी थाना क्षेत्र से तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। वहीं हत्या में प्रयुक्त पिस्टल के साथ एक खोखा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिया गया है। वही मुख्य अभियुक्त का खून लगा जैकेट भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस दोनों पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट