SITAMARHI : जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर ही बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे देते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम नागरिक की सुरक्षा को लेकर पुलिस किस प्रकार से काम कर रही है।घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर मोबाइल व्यवसाई से अपराधियों ने चाकू और पिस्टल के बल पर 3 लाख 50 हज़ार रुपए की लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया हैं।
युवक से लूटे 3.50 लाख रुपए
मामले को लेकर इस घटना में जख्मी अनिल कुमार ने बताया कि बासुश्री चौक स्थित अपने मोबाइल दुकान को बंद कर 9 बजे के करीब अपने घर के लिए स्कूटी से निकला था। इसी दौरान आरडी पैलेस के बगल वाली गली में पहुंचते ही तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने मेरे उपर चाकू एवं पिस्टल तान दिया। जिसके बाद मेरे सारे पैसे लूट लिए। लूटने के बाद एक अपराधी ने पीछे से चाकू मारकर जख्मी कर दिया।
निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया
घायल ने बताया कि जख्मी स्थिति में लोगों के सहयोग से शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां जख्मी का ईलाज जारी है। मामले को लेकर सदर डीएसपी 1 राम कृष्णा ने बताया कि लूट की घटना हुई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट