Accident In Nalanda: नालंदा में एक गंभीर सड़क दुर्घटना में कार और ट्रक की टक्कर के परिणामस्वरूप एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना हरनौत प्रखंड के बख्तियारपुर रजौली एनएच 20 पर चेरो ओपी के धोवापुल के निकट हुई।
मृतकों में पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के सकरीगली निवासी लालबाबू प्रसाद उर्फ टुनटुन की 55 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी और पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंद्रसुढ़ी गली निवासी राजेंद्र कुमार की 10 वर्षीय पुत्री अंशी कुमारी शामिल हैं।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि बच्ची के पिता रंजीत कुमार ने हाल ही में क्रेटा कार खरीदी थी और वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ राजगीर की यात्रा पर जा रहे थे। इसी दौरान कुहासा के कारण ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई, जिससे यह दुखद घटना घटी। थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय