Crime In Nalanda: बिहार में भले हीं पूर्ण शराबबंदी हो लेकिन जाम छलकाने की खबर आए दिन सुनने को मिलती है। इस बार सीएम के गृहजिला में के लहेरी थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित एक होटल में आयोजित एक बर्थडे पार्टी में पुलिस ने छापेमारी कर 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर शराब पीने और शोरगुल फैलाने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, देर रात तक होटल में चल रहे डीजे और शोर के कारण आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि होटल में काफी संख्या में लोग शराब पी रहे थे। पुलिस ने मौके से छह बोतल शराब बरामद की और सभी 41 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस पार्टी का आयोजन शहर के एक वार्ड पार्षद के रिश्तेदार द्वारा किया गया था। पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ नए उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, होटल को भी सील कर दिया गया है।
बता दें चर्चा है कि बर्थ डे पार्टी शहर के एक वार्ड पार्षद के रिश्तेदार का था। पार्टी में रात रंगीन करने के लिए सुरा और शबाब दोनों की व्यवस्था की गई थी। देर रात तक होटल में बज रहे डीजे से आस पास के लोग परेशान होकर सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देख चौंक गई। पार्टी में जितने भी लोग बचे हुए थे सभी शराब के नशे में टल्ली थे। आसपास तलाशी लेने पर छह बोतलों में बची हुई आधी अधूरी शराब बरामद हुई । पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 41 लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया। ब्रेथएनालाइजर मशीन से जांच के बाद सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई।
प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साह ने बताया कि नए उत्पाद अधिनियम के तहत शराब बरामद की मामले में होटल को सील कर दिया गया है। 41 लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। मौके से शराब बरामद होने और सेवन करने के कारण सभी को न्यायालय के हवाले किया जाएगा ।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय